Tuesday, April 25, 2017

आवाज़

रोज़ सुबह हल्के अंधेरे में ,
चिड़ियाँ मधुर गीत गुनगुनाती है ,
तभी किसी कोने से ,
ज़ोर की आवाज़ आती हैं ।

मैं समझ नहीं पाता बोल ,
सो ख़ामोश हो जाता हु ,
एक दफ़ा फिर ख़ुद को ,
नींद की ओर ढकेल जाता हु ।

जब आती है ख़ामोशी लौट ,
शोर थम जाने के बाद ,
चिड़ियाँ फिर गुनगुनाती है ,
सुकून भरे गीत गाती है ।

आवाज़ से नहीं ,
अन्दाज़ से शिकायत हैं हमें ,
किसी धर्म से नहीं ,
इंसान से चाहत हैं हमें ।

जो सुनता वो शोर से ,
हम ज़ोर से ही चिल्लाते ,
क्यूँ खामखां दबी आवाज़ में ,
उसके दर को जाते ।

मैं मुझे पसंद है ,
इसका बिलकुल मतलब नहीं ,
वो उसे पसंद हैं ।

आवाज़ ज़रूरी हैं ,
उठाने के लिए ,
पर नींद से नहीं ,
कुछ गुनगुनाने के लिए ।

*Copyright © 2017 shashankvsingh.blogspot.in™, All Rights Reserved*

Sunday, April 23, 2017

नूर

मैं जी रही थी ज़िन्दगी ,
बड़ी ज़ोर शोर से ,
ख़ामोशी ने थाम लिया ,
ना जाने किस ओर से ।

मैं बड़ रहीं थी ओर मंज़िल के ,
मंजलि पीछे हो चली ,
ख़ूबसूरत सपनो की ख़ातिर ,
मैं अपनो को खो चली ।

थामा था हाथ बहुत भरोसे से ,
लगा हुए हम अधूरे से पूरे से ,
पर उस रोज़ हम भी टूट गए ,
जिस रोज़ वो हमें ख़ामोशी से छोड़ गए ।

लगा मानो सब ख़त्म हो गया ,
मेरी एक नादानी से ,
मेरा मैं भी मुझसे दूर हो गया ।

ख़ुद को तलाशने मैं अब निकल पड़ी ,
लोगों ने ली निगाहे थी फेर कहीं ,
आइना भी मुझे ना पहेचान सका ,
वो भी नूर से अनजान रहा ।

बदल रहीं इस दुनिया को ,
मैं थी पहचान गई ,
जीती थी जिस ज़िन्दगी की ख़ातिर ,
आज मेरी वो ग़ुलाम हुई ।


*Copyright © 2017 shashankvsingh.blogspot.in™, All Rights Reserved*