Friday, January 5, 2024

तुम और समंदर


अजनबी बन कर मिला था वो,
और तुमने उसे अपना बना लिया,
प्यास बुझाने को उसकी,
तुमने कुएं को समंदर बना दिया ।

अधूरा रहा सब कुछ,
समंदर के किनारे सा,
छोड़ गया वो भी तुम्हें,
किसी मछुआरे सा ।

हर बार तुम रेत बन कर,
क्यों खुद की तस्वीर बनाती हों,
जान कर भी फितरत लहरों की,
क्यों लहरों से गुजरने को आती हो।

मिटा कर वजूद कई दफा,
लहरों ने तुम्हें सताया हैं,
शायद ही आज तक,
कोई तुम्हें बचाने आया हैं।

किनारे पर पड़े रेत सा,
तुम खुद को क्यों मिटा रही हो,
बन कर शौख किसी और का,
क्यों इश्क़ जता रही हो ।

खोया है तुमने बहुत कुछ,
समुंदर के रेत की तरह,
पर अब और नहीं खोना हैं,
गैरमौजूदगी से तुम्हारे .. समंदर को रोना है ।

वैसे ,

समंदर से इश्क़ तुम्हें,
और भी गहरा होने लगेगा,
जिस रोज़ बाहों में भर कर,
वो तुम्हें किनारे पे छूएगा।

क्योंकि तब अंदाज इश्क़ का,
बेहद ही खास होगा,
उस पल समंदर अंदर और बाहर,
दोनों ही तेरे साथ होगा ।

छोड़ कर तन्हां नहीं,
सीपियों को साथ लायेगा,
हर दफा जब भी ,
तुझसे वो गुजर कर जाएगा ।।

सर्द हवाएं

सर्द हवाओं के झोका में,
ये कैसी गर्माहट है,
फिज़ा के बदले अंदाज़ से,
देखो कितनी राहत हैं।

चाय की हर चुस्की में,
लबों से जज़्बात पिघलने लगें,
इश्क़ में आज अरसों बाद,
चाय सा वो जलने लगें ।

गुजरने को जब वक्त गुजारा,
मानो दिल उस पर हार गए,
पिघलते जज्बातों के बाद,
भूल वो अपना ही संसार गए।

वो निहारता ही रहा राह,
उसके आने के इंतजार में,
पड़ा रहा जिंदा लाश सा,
बर्फीले पहाड़ में ।

गुजर कर सर्द हवाओं से,
जब वो कहीं और घर बसाने लगें,
मौजूद फिज़ा में खुशबू उसकी,
और भी उलझाने लगें।

आहिस्ता आहिस्ता तन ,
और मन भी सर्द पड़ने लगें,
छोड़ कर जिस्म अपना,
वो किसी और की जाना बनने लगें।

लेकिन 

इश्क़ के बर्फीले तूफान में,
शायद हम जैसे बहुत ही ख़ास होंगे,
हर रोज़ चाय की चुस्कियों के संग,
जो तूफान के बाद भी साथ होंगे ।

बर्फीले मौसम से इश्क़,
तुमने मुझे सिखा दिया,
सर्द पड़े इस दिल में,
जबसे अपना घर बसा लिया ।।

Wednesday, January 3, 2024

तेरी झलक

गुजरते लम्हों के कई किस्से,
जब उससे गुजर रहे थे,
खामोश लबों से कम,
आंखो से वो सब कह रहे थे।

थम गया था पल उसका,
चंद लम्हों की ख्वाइश में,
अल्फाज़ की बारिश,
और खुशियों की आजमाइश में।

दर्द जो दिल में था,
अब आखों पर आने लगा,
आहिस्ता आहिस्ता झूठी मुस्कान,
पलकों पर छिपाने लगा ।

तूफान से उस रोज़ ,
कई अरसे के बाद गुजरा था,
शिद्दत से जब वो अजनबी,
किसी मुसाफ़िर से मिल रहा था।

दर्द में बहुत रह लिया दिल उसका,
अब शिद्दत से मुस्कुराने लगा,
बन कर अजनबी ही सही,
उन लम्हों में वो खो जाने लगा।

उस रात के किस्से,
जो उसके हिस्से होने लगे,
अजनबी के संग उन लम्हों को,
वो खुल कर वो जीने लगे ।

सुनो,

कह दो सब कुछ निगाहों से,
जो दिल में छिपा कर रखा है,
झूठी मुस्कान से चेहरे पर,
मुखौटा जो लगा रखा है ।

बन कर अजनबी "मुसाफ़िर" का,
चंद लम्हें जी आओ,
एक और दफा शिद्दत से,
खुल कर मुस्कराओ।

क्योंकि जचता है कोई नूर तुम पर ,
तो वो तुम्हारी मुस्कान हैं,
आंखो का काजल और .. 


कुछ नहीं.. बस इतना सा पैगाम है !