Sunday, October 24, 2021

तौफा

तौफा क्या खूब दिया उसने आज ,
जब वो मेंहदी वाले हाथ लेकर आई ,
मोहब्बत के बारिश की उम्मीद में बैठी ,
आंसुओ की बारिश से भीग आई ।

सुबह का पहला ख्याल गर वो ,
तो लब पर उसका जिक्र क्यों नहीं आया ,
लगी थी मेंहदी जिसके नाम की ,
वो क्यों नहीं था कुछ कह पाया ।

बहुत से अरमां और ख्वाइश लेकर ,
पिघलते बर्फ़ में मेंहदी लगवा रही थी ,
इश्क़ के एक नए सफ़र में चलने को ,
अपने कदम वो बढ़ा रही थी ।

लगा जैसे कोई सवाल मन में उसके ,
बहुत जोर से आकर टकराया ,
जब मेंहदी लगी थी जिसके नाम से ,
वो खामोश लबों से मिलने आया ।

उसके हिस्से बस खुशियां ही तो ,
वो आज तक लेकर आई थी ,
ना जाने कौन से गुनाह की सजा ,
अपने हिस्से कर आई थी ।

इश्क़ में वो कितना बदनसीब होगा ,
जो उसके इश्क़ से अब तक दूर होगा ,
आज मजबूर वो है मोहब्बत में बेशक ,
देखना कल तू भी जरूर होगा ।।

No comments: