Tuesday, July 20, 2021

पायल

पायल जो उसके पांव में ,
अक्सर खनका करती थी ,
हर दफा जब कदमों से ,
बातें वो किया करती थी ।

हर पग में होता एक पैगाम था ,
लिखा जो सिर्फ मेरे नाम था ,
पर अब पायल टूट गई ,
शायद वो कदमों की खामोशी से रूठ गई ।

अब ना कोई पैगाम आता ,
ना ही मेरा जिक्र किसी शाम आता  ,
ना ही वो खनक सुनाई देती ,
बातें जिनसे दरमियान होती ।

सुना है पायल फिरसे उनके पावों में ,
खामोशी को तोड़ रही है ,
कदमों के हर शोर से ,
वो कुछ बोल रही है ।

पर अब खनक किसी और के ,
नाम की सुनाई देती है ,
ये पायल भी किसी और के ,
खुशियों की दुहाई देती है ।

बट गया था मैं तो पहले ही ,
आज मेरी पायल भी बट गई ,
इश्क़ की आखिरी निशानी भी ,
कदमों से उनके हट गई ।

अब ना वो खनकेगी कभी ,
ना ही मेरे लिए कोई पैगाम होगा ,
हर खनक पर नई पायल के ,
सिर्फ उसे देने वाले का नाम होगा ।

No comments: