Thursday, September 23, 2021

चूड़ियों की खनक

खनक रही थी ,
चमक भी रही थीं ,
हाथों में जब अपने वो ,
चूड़ियां पहन रही थी ।

श्रृंगार था पूरा ,
पर सौन्दर्य था अधूरा ,
था नहीं पहना उसने ,
जब तक हाथों में चूड़ा ।

हर कदम और हर खनक ,
झुकी पलके और अनगिनत ख़्वाब ,
जीने को हो रहा था जिसे ,
अब मन उसका बेताब ।

दिल को दिल से लगाना ,
किसी गैर को अपना बनाना ,
चूड़ियों की खनक समझाना ,
और बस इश्क़ में पड़ जाना । 

चूड़ियों से भला बेहतर ये ,
कौन ही निभा पाता होगा ,
इश्क़ की मौजूदगी जिंदगी भर ,
खनक से अपने जो बताता होगा ।

क्या खूब रंगीन मौसम ,
देखो हर तरफ होने लगा हैं ,
तेरे चूड़ियों के रंग से ,
जो खुद को रंगने लगा है ।

चूड़ियां श्रृंगार का हिस्सा नहीं ,
जिंदगी का किस्सा बताती हैं ,
ना हो गर मौजूद हाथों में ,
सन्नाटे में शोर मचाती हैं ।।

No comments: