Thursday, September 16, 2021

फूल सा इश्क़

मैं उस फूल सा खुशनसीब ,
क्यों नहीं बन सकता हु ,
मिलकर मौत से गले ,
किसी और को जिंदगी दे सकता हु ।

लावारिस कही सड़को पर ,
टूट कर मैं पड़ा था ,
उसने अपनी मोहबब्त की खातिर ,
बस मुझे ही चुना था ।

अपने साजन के लिए ,
मुझे वो कानों पर सजा रही थी ,
मिलते ही मोहबब्त से ,
फिरसे सड़क पर ला रही थी ।

मुरझा कर मैं अब फिर ,
उसी सड़क पर टूट कर पड़ा था ,
किसी और महबूब के मोहबब्त की ,
बेवजह वजह बन रहा था ।

कही से छूट कर मैं ,
कही टूट कर पड़ा था ,
मेरी मोहब्बत का तमाशा ,
हर राहगीर देख रहा था ।

मुझे टूटना पसंद नहीं ,
पर किस्मत कौन बदल पाता है ,
कांटों वाले फूल को ,
सबसे ज्यादा तोड़ा जाता है ।।

No comments: