Wednesday, September 15, 2021

बिखरी जुल्फें

बिखरी जुल्फें तेरी ,
और उलझते मेरे जज़्बात ,
क्या ही बचा है रखा हमनें ,
सिवाए तेरे वो चंद "अल्फाज़ " ।

आंखे पढ़ना भूल गया मैं ,
जब से तुमको पढ़ने लगा हू ,
अजब है हाले दिल मेरा ,
बस अब तुमसे मिल रहा हू ।

हो रही मोहबब्त आज कल भी ,
मुझे हर सुबह शाम है ,
पर आज कल ना जाने ,
हर इश्क़ में बस तेरा ही नाम है ।

खोल दो दरवाज़े दिल के ,
जो अब तक बंद कर के बैठी हो ,
बड़ी मुश्किल से हो रहा मुकम्मल ख़्वाब ,
जिसे तुम अधूरा जी कर बैठी हो ।

ये लम्हा ये पल और तुम ,
सब अब सुलझने से लगे हैं ,
खुली जुल्फें भी हाले दिल ,
क्या खूब अब कहने लगे हैं ।

आज खुली बिखरी जुल्फों को ,
मैं अपने हाथों से सुलझाऊंगा ,
पहली दफा अल्फाजों को छोड़ ,
खुद तेरा श्रृंगार करने आऊंगा ।।

No comments: