Wednesday, September 29, 2021

आसमानी परिंदा

आज भी शाम को ,
वो छत पर आती होगी ,
किसी परिंदे को कैद करने ,
निगाहों का पिंजड़ा लाती होगी ।

बहुत परिंदे उड़कर ,
उसके छत पर आते होंगे ,
समझ कर आसमां उसे ,
पिंचड़े में फंस जाते होंगे ।

इश्क़ उनसे भी मुझसा ,
वो निभाती होगी ,
उंगलियों से आज भी ,
बिखरे जुल्फ सुलझाती होगी ।

कहानियों में उसके दर्द ,
और जिल्लत का जिक्र होगा ,
कर रहा कोई नया परिंदा ,
उसकी फिक्र होगा ।

आज भी किसी कैद परिंदे को ,
आजादी का पाठ पढ़ा रही होगी ,
कैद में रख कर जिसे ,
आजाद बता रही होगी ।।

No comments: